नारनौलः दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने एक आरोपी को 20 साल कारावास व 1.70 लाख जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना राशि जमा करने पर दोषी को अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। जानकारी अनुसार आरोपी ने पहले एक नाबालिग का अपहरण किया बाद में उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था। जिसमें अब कोर्ट ने सजा सुनाई है।
पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि मामले के अनुसार 29 नवंबर 2019 को नाबालिग के परिजनों ने थाना कनीना में मामला दर्ज करवाया था। इसमें आरोपित पर नाबालिग को जबरन अपने साथ ले जाने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद थाना कनीना में मामला दर्ज किया गया।
इसके बाद नाबालिग ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बयान पेश किए और जांच के बाद पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। मामले की लंबी जांच के बाद अदालत ने आरोपी को सजा सुनाई है।