आदमपुर : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया। इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और उनके विधायक बेटे भव्य बिश्नोई का जमकर विरोध हुआ। इस दौरान लोगों की उनके साथ धक्कामुक्की और तीखी नोकझोंक हुई। इसे लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।
भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को हिसार की आदमपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पौत्र हैं। वे साल 2022 के उपचुनाव में आदमपुर से पहली बार विधायक बने थे। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई सोमवार को आदमपुर के कुतियावाली गांव में चुनाव प्रचार करने गए थे। इस दौरान लोगों ने उनका जमकर विरोध किया। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई का विरोध हुआ। इस दौरान ग्रामीणों और नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई और धक्कामुक्की भी हुई। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव किया और बिश्नोई के काफिले को गांव से बाहर निकाला।
वहीं इस मामले के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। आदमपुर में भव्य बिश्नोई व कुलदीप बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कुलदीप व भव्य को अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी। प्रशासन अन्य प्रत्याशियों को भी सुरक्षा देने पर विचार कर रहा है। एसपी दीपक सहारण पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं और प्रत्याशियों की सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता कर रहे हैं। एसपी ने आदमपुर थाने से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। उधर, आदमपुर थाना प्रभारी अमित कुंडू ने कहा है कि अभी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। आदमपुर क्षेत्र के गांव कुतियावाली का मामला डीसी प्रदीप दहिया तक पहुंच गया है। उन्होंने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी दीपक सहारण से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने आदमपुर में विशेष निगरानी रखने की सलाह भी दी है।
बिश्नोई समर्थकों का कहना है कि कुलदीप बिश्नोई व भव्य गांव में प्रचार के लिए गए थे। जब वे गांव में पहुंचे तो कुछ लोगों ने बहसबाजी शुरू कर दी। भव्य और कुलदीप उनकी बातों का जवाब दे रहे थे लेकिन भीड़ में कुछ लोग नशे में थे और उनकी बात सुनने के बजाय बहस करने लगे। स्थिति को और बिगड़ने से बचाने के लिए वे गांव से चले गए। बताया जा रहा है कि गांव से जाने के बाद कुलदीप ने अपनी टीम को गांव वालों से बात करने के लिए वहां भेज दिया है।