रोहतकः मनजीत दिघल हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो बदमाशों से पुलिस की सोमवार सुबह गोहाना रोड कृष्णा डेरी के पास मुठभेड़ हो गई। इसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं। बदमाशों की पहचान खरखौदा के साहिल और फतेहाबाद के टिब्बी गांव निवासी जसवीर के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान आरोपियों ने सीआईए 1 टीम पर भी कई राउंड फायरिंग की। दोनों बदमाशों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। जहां जसबीर की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, दोनों बदमाशों ने ही बैंक्वेट हॉल में घुसकर मनजीत को गोली मारी थी।
बदमाशों की गोली एसटीएफ और सीआईए 1 की टीम को भी लगी थी। हालांकि उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी इस वजह से बाल बाल बच गए दो गोली पुलिस की गाड़ियों में भी लगी है। मुठभेड़ के दाैरान दोनों ओर से करीब 20 से 22 गोली चली। इस दौरान बदमाशों को भी तीन से चार गोली लगने की बात सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कृष्णा डेरी के पास मौजूद है और वह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। सीआईए 1 और एसटीएफ ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी।
झज्जर के डीघल गांव निवासी मनजीत के चचेरे भाई की बरात शुक्रवार को रोहतक के किलोई गांव में गई थी। यहां पर शादी में सड़क के बाद मनजीत और उसके दोस्त खाना खा रहे थे इसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शी बारातियों ने बताया कि हत्यारे काफी देर पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे और मौका मिलने पर वारदात को अंजाम दिया है बदमाशों ने इस घटना के लिए पहले ही रखी कर रखी थी। उनको पता था कि चचेरे भाई की शादी में मनजीत जाएगा और वहां पर वारदात को आसानी से अंजाम दिया जा सकता है इसी का लाभ उठाते हुए बदमाशों में मनजीत की फार्म हाउस में हत्या कर दी।
मनजीत की हत्या के पीछे हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया का नाम सामने आया है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। बदमाश शादी में बाराती बनकर गए थे और पास में जाकर सीधे सिर में जाकर गोली मार दी। विरोध करने पर पास में खड़े मनदीप को भी पेट में गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान मची अफरा तफरी का लाभ उठाकर बदमाश मौके से फरार हो गए। मनजीत की हत्या के पीछे हिमांशु भाऊ का नाम आ रहा है। उसने पोस्ट की है और नीरज फरीदपुरिया का भी नाम लिया है।