हरियाणा : आए दिन फायरिंग के मामले सामने आते रहते है। इन मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। ताजा मामला कुरुक्षेत्र धर्मनगरी से सामने आया है जहां दबंगों के बुलंद हौसलों के चलते कुरुक्षेत्र के सेक्टर-10 स्थित इमीग्रेशन सेंटर पर एक युवक द्वारा फायरिंग की गई। जानकारी के अनुसार करीब 9 गोलियां चलाई। फायरिंग से आईलेट सेंटर के एंट्री प्वाइंट पर लगा शीशे का गेट टूट चुका है। जानकारी के अनुसार हमलावर द्वारा गोलियां चलाई गई है, वह पहले सेंटर के बाहर खड़ा होकर सिगरेट पीता रहा।
बाद में उसने फायरिंग कर दी। पूरी घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें हमलावर गोलियां चलाता दिखाई दे रहा है। मलिक के भाई का कहना है कि सीएम सिटी में इस प्रकार की घटना दबंग के हौसले बुलंद करती है। जब सीएम सिटी में ही लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे तो राज्य के दूसरे शहरों का क्या हाल होगा। उन्होंने कहा कि वह पिछले 5 साल से यह सेंटर चला रहे हैं।
फिर से हमलावर ने उनके सेंटर पर फायरिंग कर देता है जिससे सभी दहशत में है। उन्होंने बताया कि फायरिंग के बाद उन्हें एक धमकी भरा वॉइस मैसेज मिलता है जिसमें जान से मारने की धमकी दी जाती है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जांच की। हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई बयान सामने नहीं आया है।