![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
पंचकूलाः बरवाला क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक व्यक्ति शराब के नशे धुत होकर यूनिपोल (बड़े होर्डिंग बोर्ड के खंभे) पर चढक़र सो गया। इस नजारे को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने व्यक्ति को समझाया जिसके बाद उसे नीचे उतारा गया। इस दौरान नशे में धुत व्यक्ति ऊपर से कूदने की धमकी भी दे रहा था।
जानकारी मुताबिक, सुल्तानपुर में ढाबे पर काम करने वाला व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर ढाबे के साथ लगे यूनिपोल पर चढ़ गया। इस दौरान उसने अपना पैर कपड़े से बांध लिया और यूनिपोल पर ही सो गया। कुछ समय बाद जब लोगों ने उसे यूनिपोल पर देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बरवाला पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया। कुछ देर में फायर कर्मी मौके पर पहुंचे।
फायर आपरेटर हरप्रीत सिंह तुरंत यूनिपोल पर चढ़ गए। उन्होंने गणेश को उठाया और नीचे उतरने को कहा, लेकिन वह उतरने के लिए तैयार नहीं था। वह नीचे कूदने की धमकी देने लगा। हरप्रीत ने उसके कमर में कपड़ा बांधा और सूझबूझ व कड़ी मशक्कत से व्यक्ति को सुरक्षित नीचे उतारा। इस दौरान उनके साथ फायर आपरेटर गुरप्रीत सिंह ने पोल पर चढक़र उनकी मदद की। इसके बाद पुलिस गणेश को अपने साथ बरवाला चौकी ले गई।
जांच में पता चला कि यूनिपोल पर चढ़ा व्यक्ति उत्तराखंड निवासी गणेश है, जो पिछले कुछ समय से सुल्तानपुर में एक ढाबे पर काम करता है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। लोग हैरान हैं कि आखिर गणेश इतनी ऊंचाई पर कैसे चढ़ा और वहां सो कैसे गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।