रेवाड़ीः तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दंपति को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर घायल हो गई। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा घायल पत्नी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, दिल्ली के शाहदरा स्थित मान सरोवर पार्क रामनगर निवासी कैलाश चंद शर्मा अपनी पत्नी ममता के साथ राजस्थान के कोटपुतली में सास शकुंतला से मिलने के लिए गए थे। दोनों स्कूटी पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। तभी दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गांव निखरी के समीप चौधरी ढाबा के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे के बाद कैलाश चंद काफी दूर आगे जाकर सड़क पर गिरे और ममता के ऊपर स्कूटी गिर गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत एंबुलैंस की सहायता से दोनों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने कैलाश चंद शर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी पत्नी ममता की हालत गंभीर बनी हुई हैं। उन्हें भी दिल्ली रैफर कर दिया गया है।
सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस द्वारा हाइवे के आसपास ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक की जा रही है।