इंद्री : दुकान में आग लगने से लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। मेन बाजार गुरद्वारा के पास पंसारी की दुकान में आग लग गई। जानकारी के अनुसार अल सुबह तीन बजे दुकान में इतनी भयंकर आग लगी, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग की सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि कई घंटों की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
बताया जा रहा कि पंसारी की दुकान में लाखों का नुक्सान हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। दुकान में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग किन कारणों से लगी है।