नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार जिले से शॉक्ड कर देने वाली खबर आई जहां 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना हिसार जिले के नंगथला गांव की है.
नंगथला गांव के लोग उस समय शॉक्ड रह गए जब उन्होंने अपने गांव के रमेश कुमार का शव सड़क पर पड़े देखा. इस बात की सूचना देने गांव वाले जब उसके घर पहुंचे तो वहां पूरे परिवार के शव ही नजर आए.
गांव वालों ने इस बात की खबर पुलिस को दी. अग्रोहा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मर्डर के बाद सुसाइड केस है या इसके पीछे किसी शातिर दिमाग का हाथ है.
नंगथला गांव का रहने वाला रमेश कुमार अग्रोहा में शादी कार्ड बनाने का काम करता था. मरने वालों में रमेश कुमार (35) पत्नी सुनीता, उनकी 15 और 13 साल की दो बेटियां और एक 10 साल का बेटा शामिल है.
रमेश का शव घर के बाहर सड़क पर मिला और पूरे परिवार के शव घर में, इससे ये कयास लगाया जा रहा है कि रमेश ने पहले पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा, उसके बाद उसने स्वयं भी सुसाइड कर लिया. हालांकि इसके बारे में पूरी तरह सच पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की बात कह रही है.