पंचकूला – ईंट भट्ठे पर दीवार गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। मृतकों की पहचान रफिया (6), मोहम्मद साद (5), जिशान (2) के रूप में हुई है। घायल बच्चे का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा रायपुर रानी क्षेत्र के जासपुर गांव में हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शव कब्जे में ले लिए। पुलिस बच्चों के परिजनों और ईंट भट्ठे के मालिक से पूछताछ कर रही है।
पुलिस की शुरुआती जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के पटवारी नगला गांव के रहने वाला परिवार 15 साल से कमला ईंट भट्ठे पर काम कर रहा है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे मजदूर का परिवार ईंट बनाने का काम कर रहा था। पास में ही उनके बच्चे खेल रहे थे। अचानक दीवार गिर गई और 4 बच्चे नीचे दब गए। इसके बाद परिवार ने तुरंत चारों बच्चों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने 3 बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस चौकी मौली ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डॉ. गौरव प्रजापति ने बताया कि तीन बच्चों को लाया गया। जांच करने पर पता चला कि 2 बच्चे पहले ही मर चुके थे और एक की मौत प्राथमिक उपचार के दौरान हो गई। वही इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया हैं पुलिस जांच में जुट गई हैं।