गुरदासपुरः जिले में सेवा केंद्र से बैटरियां चोरी करने की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, बटाला के अधीन श्री गोबिंदपुर थाने की पुलिस ने सर्विस सेंटर से चोरी हुई बैटरियां बरामद कर ली है। आरोपी की पहचान साहिल पुत्र गज्जन निवासी, वार्ड नंबर 7 श्री हरगोबिंद नगर के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हरकृष्ण ने बताया कि 21 अगस्त को सेवा केंद्र हरगोबिंदपुर के कंप्यूटर ऑपरेटर गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह ने थाना श्री हरगोबिंदपुर की पुलिस को सूचना दी कि वह 20 अगस्त को सेवा केंद्र हरगोबिंदपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर ड्यूटी पर था। जिसके बाद वह शाम 5 बजे सर्विस सेंटर बंद करके घर चले गया और अगले दिन सुबह करीब 9 बजे सर्विस सेंटर खोलने दौरान देखा कि सर्विस सेंटर मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
इस दौरान सेवा केंद्र के अंदर से USB की 8 बैटरियां गायब थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि चोर ने मशीन के साथ तोड़फोड़ भी की हुई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर आरोपी की तालाश में टीमें तैनात कर छापेमारी शुरू कर दी थी। वहीं पुलिस ने 24 घंटे में मामले को ट्रेस करते हुए आरोपी साहिल को गिरफ्तार करके चोरी की बैटरियां बरामद कर ली है।