गुरदासपुरः 2 करोड़ी गांव हरदोरवाल को लेकर मसीह भाईचारे ने अनोखा कर दिया है। दरअसल, मसीह भाईचारे ने कहा कि गांव में बीसी कोटे में भी सरपंची चुनाव होने चाहिए। गौर हो कि इस गांव में सरपंची हासिल करने के लिए 2 करोड़ की बोली लगाई गई थी। जिसको लेकर हरदोरवाल गांव चर्चा में आ गया। अब मसीह समुदाय ने एकजुट होकर नया ऐलान कर दिया है।
गांव के गिरजा घर में राजन गिल की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग एकत्र हुए। जिसमें मसीह समुदाय के लोगों ने 8 अक्टूबर तक सरपंची चाहने वाले नेताओं को अल्टीमेटम दिया है कि जब तक उन्हें गांव के कब्रिस्तान और जल निकासी के लिए एक एकड़ जमीन नहीं दी जाती, उतनी देर तक मसीह समुदाय के लोग किसी भी उम्मीदवार को अपने मोहल्ले में प्रवेश नहीं करने देंगे।
इस मौके पर राजन मसीह गिल, तालाब मसीह क्रशैद, मसीह मुख्तार, मसीह रॉबिन, मसीह महाजन, मसीह संदीप, मसीह अमर, मसीह अनवर, मसीह पवन, मसीह योद्धा, मसीह सहित एकत्रित महिलाओं ने कहा कि 20 साल से गांव में कोई भी सरपंची का चुनाव नहीं हुआ है, इसलिए गांव में गांव में वोट पड़नी चाहिए। उन्होंने मांग की कि गांव में बीसी कोटे में सरपंची का चुनाव होना चाहिए। उन्होंने गांव के पानी की निकासी कराने की भी मांग की गई।