गुरदासपुरः फतेहगढ़ चूड़ियां के मेन बाजार में चोपड़ा चौक के पास आरएस टेलीकॉम मोबाइल की दुकान में आग लगने की घटना सामने आई है। देर रात दुकान में आग लगने से सामान जलकर खाक हो गया। आसपास के दुकानदारों का कहन है कि फतेहगढ़ चूड़ियां में दमकल की कमी के चलते उन्हें आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने कहाकि दुकान से धुंआ निकलने पर सभी दुकानदारों ने मिलकर काफी सहयोग किया। इस घटना में साथ में रेडीमेड दुकान में आग लगने से बच गई। हालांकि उक्त दुकान में धुआं ही धुआं हो गया। वहीं उन्होंने कहा कि हादसे में करीब 25-30 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं उन्होंने प्रशासन व अन्य राजनीतिक दलों से फायर बिग्रेड की कमी को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए।
वहीं साथी दुकानदार ने कहा कि दुकान बंद के कुछ मिनट के बाद ही यह हादसा हो गया। इस दौरान व्यक्ति ने बताया कि हादसे के दौरान उनकी दुकान का बचाव रहा। व्यक्ति ने कहाकि हादसे में मोबाइल के दुकान मालिक का भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान दुकानदारों में फतेहगढ़ चूड़ियां में फायर बिग्रेड ना होना सबसे बड़ी कमी बताई है। उनका कहना है कि अगर फतेहगढ़ चूड़ियां में फायर बिग्रेड होती तो बड़ा हादसा होने से बच सकता था।
हालांकि घटना दौरान आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के मुताबिक, जब दुकानदार विशाल अपनी दुकान बंद करके घर वापस जा रहा था, तभी अचानक दुकान के अंदर विस्फोट हुआ और दुकान के अंदर से आग की लपटें उठने लगीं, जिसके बाद आग ने भयानक रूप ले लिया। इस हादसे में दुकानदार का भारी नुकसान हो गया।