गुरदासपुरः नशे के लिए बदनाम दीनानगर कस्बे के डीडा सांसिया गांव में कुछ समय पहले झाड़ियों में तीन युवकों के शव मिले थे। जिनकी नशे के ओवरडोज के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एक्शन लेते हुए गांव को घेरकर नशा तस्करों के 6 घरों को सील किया था और करीब 34 नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
जिसके बाद आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 क्विंटल चूरा पोस्त पकड़े गए आरोपी करनैल चंद निवासी दीनानगर गांव डीडा सांसिया की प्रॉपर्टी सील कर दी है। डीएसपी कुलवंत सिंह मान के नेतृत्व में आरोपी की 38 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है, जिसमें तस्कर के घर से दो मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है।