गुरदासपुरः पंजाब में होने वाले पंचायती चुनाव को लेकर सियासी अखाड़ा लगातार गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं डेरा बाबा नानक से आप पार्टी के हलका इंचार्ज गुरदीप सिंह रंधावा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और भाई को अपने दफ्तर में हार पहनते हुए नजर आ रहे हैं।
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और भाई के मामले में विवादों में घिरे आप नेता
जिसके बाद वह विवादों में घिर गए। विपक्ष ने इस मामले को लेकर आप पार्टी पर तंज कसने शुरू कर दिए। वहीं वायरल हो रही वीडियो को लेकर आप पार्टी के हल्का इंचार्ज गुरदीप सिंह रंधावा से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि उनके दफ्तर कोई भी आ सकता है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि गैंगस्टर को बढ़ावा कांग्रेस और अकाली दल पार्टी के नेताओं ने दिया था।
हलका इंचार्ज गुरदीप सिंह रंधावा ने विपक्ष पर साधा निशाना
जिसके बाद अब दोनों पार्टी के नेता हम पर आरोप लगा रहे है कि हमारे संबंध गैंगस्टरों से हैं। उन्होंने कहा कि जग्गू भगवानपुरिया अगर गलत रास्ते पर चल पड़ा है तो उसमें उसके परिवार का क्या दोष है। अगर उसका परिवार उसके दफ्तर में आया है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके दफ्तर में कोई भी आ सकता है।
आप नेता का आरोपः सासंद सुखजिंदर सिंह रंधावा के मुख्यतार अंसार से क्या संबंध
वहीं सासंद सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा आरोप लगाया गया था कि कलानौर में जब वह बीडीपीओ दफ्तर में पहुंचे थे तो वहां पर एक गैंगस्टर गोपी गोली को देखा गया था। इस पर आप पार्टी के हलका इंचार्ज गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि सुखजिंदर सिंह रंधावा पहले यह बताएं कि उसके संबंध भी मुख्तियार अंसारी के साथ है। आप नेता ने कहा कि क्या यह सब गैंगस्टर इन लोगों नहीं पाल रखे हैं।