फिरोजपुरः गुरु हरसहाय गांव जीवां अराई में दिन दहाड़े घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते हमलावारों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि घर के बाहर खड़ी गाड़ी में हमलावारों द्वारा तोड़फोड़ की गई है।
पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले आटा चक्की के दुकानदार को रास्ते में कुछ लोगों ने घेरकर हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
इसी बात की रंजिश रखते हुए आज 15 से 20 लोगों ने दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी की तोड़फोड़ की गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार मौके से फरार हो गए। परिवार ने बताया कि बाद देर रात वह खाना खाकर 11 बजे के करीब घर में सो रहे थे। इस दौरान हमलावार आए और घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ करके फरार हो गए।
पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत संबंधित थाने में दी गई, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हमें उचित न्याय मिलना चाहिए।