फिरोजपुरः कस्बा जीरा के क्लार्क टावर में पंचायती चुनाव के नोमिनेशन को लेकर बीते दिन आप पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प होने की घटना सामने आई थी। वहीं इस घटना में पत्थरबाजी होने से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर जारी सहित कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को रोकने के लिए हवाई फायर भी किए थे। वहीं इस मामले को लेकर एसएसपी सौम्या मिश्रा ने सख्ती से कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने देर रात 700 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
बताया जा रहा है कि पुलिस मीडिया फुटेज और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करेगी। एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा ने कहा कि पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है। एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि गत दिन नामांकन पत्र भरने के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई थी। मौके पर दोनों पक्षों की ओर से ईंट पत्थरों व लाठियों से हमला किया गया था व गोलियां भी चली थी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह जीरा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें खून से लथपथ वह भीड़ के बीच खड़े नजर आ रहे थे।
गौर हो कि बीते दिन कांग्रेस पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा द्वारा प्रदर्शन किया गया था। जिसमें उन्होंने सरपंचो के साथ हो रही धक्केशाही के आरोप लगाए थे। जिसको लेकर बीते दिन दोपहर को कुलबीर सिंह जीरा अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस के पंच और सरपंच उम्मीदवारों का पर्चा दाखिल करने के लिए जीरा के मेन चौक के पास सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर जा रहे थे, तो वहां मौजूद एक अन्य राजनीतिक पार्टी के समर्थक भी आ गए। माहौल गरमाने के कारण देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों को शांत करवाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी।