फिरोजपुरः विजिलेंस की टीम ने ऑडिटर जगजीत सिंह और कार्यालय स्थानीय ऑडिट अधिकारी अमित रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने दोनों को 130,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि मुद्दई नायब सूबेदार सत्य प्रकाश नंबर JC4829875Y, भारतीय सेना, सत्रह राजपूत रेजिमेंट, फिरोजपुर द्वारा दर्ज करवाए गए बयानों और पेश की गई रिकॉर्डिंग के आधार पर उक्त ऑडिटर जगजीत सिंह और कार्यालय स्थानीय ऑडिट अधिकारी अमित फिरोजपुर को गिरफ्तार किया गया। है
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता सत्य प्रकाश नंबर जेसी4829875वाई, भारतीय सेना सत्रह राजपूत रेजिमेंट, फिरोजपुर के पद पर तैनात है। शिकायतकर्ता ने वर्ष 2023-2024 के लिए उनकी इकाई का ऑडिट स्थानीय लेखा परीक्षा अधिकारी, फिरोजपुर के कार्यालय के ऑडिट दल द्वारा किया जा रहा था, जिसके लिए शिकयतकर्ता की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ड्यूटी लगाई गई थी। ऑडिट के दौरान ऑडिटर जगजीत सिंह और लोकल ऑडिट ऑफिसर अमित फिरोजपुर ने शिकायतकर्ता से पिछले साल के प्वाइंट और इस साल के ऑडिट को क्लीयर करने की एवज में 150,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।
अधिकारी ने बताया कि दिनांक 21.08.2024 को ऑडिटर जगजीत सिंह ने शिकायतकर्ता को अपने कार्यालय पर बुलाया। जिस पर शिकायतकर्ता और उसकी यूनिट के हवलदार धर्मराज नंबर 3001284K उक्त ऑडिटर के कार्यालय में गए। इस दौरान ऑडिटर जगजीत सिंह ने फिर से ऑडिट क्लीयर करने के लिए 150,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। जिसे शिकायतकर्ता ने अपने मोबाइल में ऑडियो रिकार्डिंग कर ली गई।
जिस पर कार्रवाई करते हुए उप कप्तान पुलिस विजिलेंस ब्यूरो ने फिरोजपुर विजिलेंस ब्यूरो की ओर से थाना फिरोजपुर में भ्रष्टाचार विरोधी धाराओं के तहत मामला दर्ज करवा कर ऑडिटर जगजीत सिंह और कार्यालय स्थानीय ऑडिट अधिकारी अमित को सरकारी गवाह पशु चिकित्सा अधिकारी नीरज ग्रोवर और उप निदेशक पशुपालन गुरप्रीतम सिंह, उपमंडल अधिकारी पंचायती राज फिरोजपुर और छापेमारी दल की अगुवाई में शिकायतकर्ता से 130,000/- लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।