मुंबईः टॉम क्रूज की वर्ल्ड वाइड मशहूर फिल्म सीरिज मिशन इंपॉसिबल 8 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें ने लोगों को काफी आकर्षित किया है, जिनमें टीवी अदाकारा व मशहूर इंस्टाग्रामर अवनीत कौर टॉम क्रूज के साथ नजर आ रही हैं।
फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि अवनीत कौर, टॉम क्रूज के साथ खड़ी हैं। अवनीत कौर टॉम क्रूज के साथ जमकर पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में अवनीत कौर ब्लैक एंड व्हाइट लुक में गॉर्जियस लग रही हैं। सेट पर अवनीत कौर टॉम क्रूज के साथ खूब बातें करती भी नजर आईं। अवनीत कौर के कॉन्फिडेंस ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है।
View this post on Instagram
लोग लगातार अवनीत कौर को उनकी बॉलीवुड में एंट्री को लेकर बधाई दे रहे हैं, जबकि इसके पीछे सच कुछ और ही है। दरअसल, अवनीत कौर इस फिल्म में काम नहीं कर रही हैं। उनको तो सब सेट पर जाने का मौका मिला था। मौका मिलते ही अवनीत कौर ने टॉम क्रूज के साथ खूब फोटोज क्लिक करवाई और अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।
अपनी पोस्ट पर अवनीत ने लिखा, मैं अब भी खुद को यकीन दिलाने की कोशिश कर रही हूं कि मुझे मिशन इंपॉसिबल 8 के सेट पर जाने की मौका मिला। यहां मैंने टॉम क्रूज के साथ मुलाकात की। उनकी इस पोस्ट को काफी प्यार मिल रहा है। इसी पोस्ट से उनके फैंस ने क्यास लगा लिए कि अवनीत मिशन इंपासिबल 8 में काम कर रही हैं।