फ्लोरा सैनी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसे वायरल होने में जरा सी भी देर नहीं लगती है.
एक्ट्रेस की हर एक फोटो पर लाखों में लाइक्स मिलते हैं. फ्लोरा ने पॉपुलर सीरीज ‘गंदी बात’ में इंटीमेट सीन दिया था जिससे वह चर्चा में आ गई थीं.
फ्लोरा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों से महफिल लूट लेती हैं. उनकी फोटोज को जमकर लाइक और शेयर किया जाता है.
एक्ट्रेस फ्लोरा ने साल 1999 में फिल्म ‘प्रेमा कोसम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह हिंदी, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
फ्लोरा ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ में चुड़ैल की भूमिका निभाई थीं. इसके अलावा वह कई शॉर्ट मूवीज में भी काम कर चुकी हैं.
गौरतलब है कि फ्लोरा तीन बार अपना नाम बदल चुकी हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत में अपना नाम आशा सैनी रखा था. इसके बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर मयूरी रखा और जब उनके पंडित जी ने फिर इसे बदलने के लिए कहा तो उन्होंने अपना नाम फ्लोरा सैनी रख लिया.