नई दिल्ली: मुंबई पुलिस किरन गोसावी वसूली कांड के मामले में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को समन भेजा गया है। जिसके बाद पूजा ने मुंबई पुलिस की SIT टीम से संपर्क किया है और खराब तबियत का हवाला देते हुए थोड़ा समय मांगा है।
मुंबई पुलिस किरन गोसावी के एक्सटॉर्शन मामले की जांच कर रही है। यह समन शनिवार को पेश होने का था। इससे पहले, एक सायबर एक्सपर्ट और हैकर ने दावा किया था कि उनसे पूजा डडलानी समेत कुछ लोगों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकालने और वाट्सैप चैट एडिट करने के लिए दो लोगों ने संपर्क किया था। इस हैकर का नाम मनीष भंगाले है। भंगाले का दावा है कि वाट्सैप चैट की जो बैकअप फाइल दिखाई गई वो आर्यन खान के नाम से थी। पूजा ददलानी शाहरुख खान की मैनेजर हैं।
दरअसल, एनसीबी के गवाह प्रभाकर सैल ने अपने हलफमाने में अभिनेता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की जिस मर्सिडीज कार का जिक्र किया था, उसकी सीसीटीवी फुटेज कुछ समय पहले मुंबई पुलिस को लोअर परेल से मिली थी। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की थी कि पूजा ददलानी की कार देखी गई है, लेकिन फुटेज में जो महिला दिखाई दे रही है, वह पूजा ददलानी ही थीं, इस बात की पुष्टि नही हो पाई थी।