नई दिल्ली: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ अपने वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं, जो जमकर वायरल होते हैं. इस बीच मोनालिसा ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. वीडियो में मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह को थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा एक लड़की को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाती हैं तो पति विक्रांत सिंह उनका हाथ पकड़ लेते हैं. दोनों गुस्से में एक-दूसरे की आंखों में देखते हैं तभी मोनालिसा अपने दूसरे हाथ से विक्रांत को थप्पड़ मार देती हैं, जिससे वह जमीन पर गिर जाते हैं और दरवाजा खोलकर तुरंत बाहर भाग जाते हैं.
मोनालिसा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, कपल ने मस्ती-मजाक में इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है. वीडियो शेयर करते हुए मोनालिसा (Monalisa) ने कैप्शन में लिखा, ‘अच्छा बच्चू, ये तुझे बचाएगा’. वीडियो पर यूजर्स फनी कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मत मारो भाई को. दूसरे ने कमेंट किया, इसलिए कहते हैं लड़कियों और बीवियों से पंगा नहीं लेते हैं वर्ना दंगा हो जाता है. इसके अलावा अन्य यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लॉफिंग इमोजी शेयर की हैं.
बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की थी जिसमें वह पूल किनारे बिकिनी पहने नजर आईं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि मोनालिसा पूल किनारे ग्रीन कलर की बिकिनी पहने किलर पोज दे रही हैं. इस फोटो को देखने के बाद इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि मोनालिसा (Monalisa) अभी 39 साल की हैं. उनकी इस फोटो को जमकर लाइक और शेयर किया गया.