
Entertainment: Bigg Boss 18 का सफर आज 19 जनवरी को समाप्त होने वाला है। सलमान खान के शो का यह सीजन बीबी फैंस के लिए बेहद खास रहा। तीन महीनों के मनोरंजन और ड्रामा के बाद, आखिरकार वह दिन आ गया है जब टॉप 6 फाइनलिस्ट्स में से कोई एक शो की ट्रॉफी और विजेता का खिताब अपने नाम करेगा।
टॉप 6 फाइनलिस्ट कौन हैं?
फिनाले में जगह बनाने वाले टॉप 6 कंटेस्टेंट्स हैं:
- विवियन डिसेना
- करणवीर मेहरा
- अवनिशा मिश्रा
- रजत दलाल
- चुम दरांग
- ईशा सिंह
इनमें से किसी एक को बिग बॉस 18 की प्रतिष्ठित ट्रॉफी के साथ विजेता घोषित किया जाएगा।
View this post on Instagram
शो का विजेता ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की नकद राशि जीतेगा। हालांकि, मेकर्स के “मनी बैग” ऑफर के चलते यह राशि कम भी हो सकती है।
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले रात 9:30 बजे से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव प्रसारित होगा। फैंस इसे टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
सीजन 18 की ट्रॉफी बेहद शाही और आकर्षक है। इसमें बिग बॉस (BB) का लोगो एक पिलर के साथ डिजाइन किया गया है, जिसमें घर के इंटीरियर की झलक मिलती है। यह ट्रॉफी बिग बॉस 13 की ट्रॉफी से मेल खाती है, जिससे फैंस को पुरानी यादें ताजा हो रही हैं।
सोशल मीडिया और फैन पोल्स के मुताबिक, टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में रजत दलाल, विवियन डिसेना, और करणवीर मेहरा का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। वहीं, कई पोल्स में करण और विवियन को टॉप 2 में बताया गया है।
रजत दलाल के सरप्राइज वोटिंग ट्रेंड्स ने फैंस को हैरान कर दिया है। कुछ सर्वे के अनुसार, वह भी विजेता की दौड़ में मजबूती से खड़े हैं।
अब देखना यह है कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके हाथ लगती है। क्या आपका फेवरेट कंटेस्टेंट विजेता बनेगा? कमेंट करके बताएं कि आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं!