हैदराबाद। फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रदर्शन के दौरान महिला की मौत मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। इससे पहले अल्लू अर्जुन को हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। 4 दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में हैदराबाद पुलिस ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन को आज दोपहर गिरफ्तार किया था। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि एक बच्चा बेहोश हो गया था।
वकील ने ये किया दावा
सुनवाई में अल्लू अर्जुन के वकील ने दावा किया कि एक्टर की गिरफ्तारी सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए हुई है। जबकि इसकी जरूरत नहीं थी। सुनवाई में जज ने पूछा कि क्या एक्टर के खिलाफ BNS की धारा 105(B) और 108 के तहत केस दर्ज किया जा सकता है। क्या वह हुई घटना के लिए जिम्मेदार हैं? इसपर सरकारी वकील ने कहा कि अल्लू अर्जुन एक्टर जरूर हैं, लेकिन अब वह आरोपी हैं। सिर्फ उनकी मौजूदगी के कारण ही थियेटर में भारी भीड़ थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ।
पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी
हैदराबाद के संध्या थिएटर और पुलिस प्रशासन के बीच अभिनेता अल्लू अर्जुन के आने को लेकर थिएटर प्रबंधन ने दावा किया है कि उन्होंने अभिनेता के आगमन से दो दिन पहले ही पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी। थिएटर प्रबंधन का कहना है कि पुष्पा 2 के प्रचार के दौरान अल्लू अर्जुन के आने की जानकारी उन्होंने लिखित रूप में पुलिस को दी थी। इसके बावजूद, पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।