बॉलीवुड न्यूजः तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस पलक सिंधवानी पिछले काफी समय से खबरों में है। हाल ही में शो के विवादित मेकर असित मोदी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है और इसी खुलासे के बाद वो सुर्खियों में छा गई हैं। पलक सिंधवानी को शो मेकर्स की तरफ से कानूनी नोटिस दिया गया है और इसका जवाब देते एक्ट्रेस ने उन पर मानसिक उत्पीड़न यानी मैंटल हैरासमेंट का आरोप लगाया है। अब एक्ट्रेस ने एक और सनसनीखेज आरोप लगाया है और इस आरोप के बाद एक्ट्रेस के फैन हैरान रह गए।
पलक सिंधवानी ने असित मोदी पर आरोप लगाया कि कैसे निर्माता ने उन्हें धमकी दी और कहा कि वह रातों-रात उनका इंस्टाग्राम डिलीट कर देंगे। पलक ने खुलासा किया कि जब उन्होंने 5 साल पहले शो साइन किया था, तो मेकर्स ने उन्हें ब्रैंड्स को प्रमोट करने और एडवरटाइजमेंट करने के लिए एग्री कर लिया था। उनके ऑनस्क्रीन पिता मंदार, मुनमुन दत्ता और अन्य सभी ने दूसरे ब्रैंड्स का प्रमोट किया है, फिर भी उन्हें ही निशाना बनाया गया क्योंकि वह शो छोड़ने की प्लानिंग बना रही थीं और मेकर्स के पास उन्हें रोकने का कोई और कारण नहीं था। 14 सितंबर को असित कुमार मोदी को मैसेज किया था और मैसेज में लिखा था- ‘सर, मैं शारीरिक रूप से ठीक नहीं हूं, मानसिक रूप से यह मेरे मेंटल प्रेशर को बढ़ा रहा है। क्या आप कृपया मुझे अपनी टीम के किसी व्यक्ति से तुरंत मिलवा सकते हैं? पलक ने बताया कि मैसेज का जवाब देते मेकर्स ने कहा- 18 सितंबर से पहले कोई भी आपसे नहीं मिल सकता। इसके बाद एक्ट्रेस ने असित कुमार मोदी को बताया कि वह कितनी अस्वस्थ थीं और टेंशन के साथ शूटिंग करना उनके लिए कितना मुश्किल था, हालांकि, उन्होंने केवल इतना कहा, ‘अगर कोई मौजूद होगा तो वे मिलेंगे।
पलक ने खुलासा किया कि मैंने उस टेंशन के साथ 5-6 दिनों तक शो की शूटिंग की। सिर्फ मैं ही जानती हूं कि मैं किस दौर से गुजर रही थी। जो हो रहा था, मैं उसे एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थी। सेट पर मुझे पैनिक अटैक आया। मेरे भाई ने मुझे कॉल किया था और कॉल स्पीकर पर था। मैं कांप रही थी और मेरे भाई को पता चला कि कुछ गड़बड़ है। मेरे भाई ने प्रोडक्शन हेड/कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव को बुलाया और उन्हें मेरे कमरे में जाने के लिए कहा। वो आए और देखा कि मैं कैसे अपनी कुर्सी पकड़ कर बैठी थी और कांप रही थी। उन्होंने सब कुछ देखा। उन्होंने असित सर को मेरी हालत के बारे में बताया होगा, लेकिन फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।