
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन मोड में आ गए है। ऐसे में सरकार ने DC, SDM, SSP, SHO को भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सख्त आदेश जारी कर दिए है। जिसमें अफसरों को भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए वार्निंग दी गई कि अगर उनके क्षेत्र में भ्रष्टाचार होगा तो उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिसके चलते अब सरकार ने सभी डीएम, एसडीएम, एसएसपी, एसएचओ को अपने-अपने इलाके में भ्रष्टाचार रोकने का आदेश दिया है। आदेश में यह भी साफ कहा गया है कि अगर ये अधिकारी भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रहे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने यह भी तय किया है कि आम जनता और संबंधित क्षेत्र के विधायकों से भी फीडबैक लिया जाएगा।