मोहाली: पंजाब सरकार की ओर से नगर निगम चुनाव और पंचायती उपचुनावों के संबंध में नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है। लोकल बाडी विभाग के सैक्रेटरी की तरफ से आर्डर जारी कर दिए गए हैं, जिसके तहत 5 नगर निगमों के चुनाव करवाने के लिए कहा गया है। इस संबंध में शैडयूल आने वाले दिनों में जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले पिछले साल जनवरी से अप्रैल के बीच 5 नगर निगमों का कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद नगर निगम चुनाव होने थे, लेकिन वार्डबंदी के चलते चुनाव नहीं हो सके थे। जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया और जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जल्द से जल्द चुनाव कराने को कहा गया। इसके साथ ही सरकार ने नगर परिषद और पंचायतों में होने वाले उपचुनावों को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी की है।