चंडीगढ़ः पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। चार में से 3 सीटों पर आप उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। वहीं सीएम भगवंत मान ने उम्मीदवारों को इस बड़ी जीत के लिए बधाई दी है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ट्वीट कर लिखा कि उपचुनाव में शानदार जीत के लिए पंजाबियों को बधाई। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी पूरे देश में दिन-प्रतिदिन ऊंचाइयों को छू रही है। उन्होंने कहा कि हम पंजाब की प्रगति और समृद्धि के लिए बिना भेदभाव और ईमानदारी से दिन-रात काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मान ने यह भी कहा कि हम उपचुनाव के दौरान पंजाबियों से किया हर वादा प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे।
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने भी जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को 4 में से 3 सीटें देकर पंजाब की जनता ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के कार्यों पर भरोसा जताया है। पंजाब की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद और सभी को बधाई।’