
चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने ओवरसीयर सिंह उर्फ सतिंदर सिंह उर्फ सत्ती की सनसनीखेज हत्या में शामिल गुरप्रीत सेखों गैंग के चार गुर्गों को एक .32 बोर पिस्तौल और 6 कारतूसों समेत गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते आज पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से एक सफेद हुंडई वरना कार (रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी03 बी एच 7724) भी जब्त की है। गिरफ्तार किए व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव सेलबराह, बठिंडा; लवजीत शर्मा उर्फ लवी निवासी गांव भाई रूपा, बठिंडा; विनोद कुमार उर्फ हुनर शर्मा निवासी गांव भाई रूपा, बठिंडा और गगनदीप सिंह निवासी भगता भाईका, बठिंडा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, ओवरसीयर सिंह निवासी भाई रूपा, बठिंडा, जो एक कुख्यात अपराधी था। इस साल 5 फरवरी की सुबह करीब 4 बजे उसके पैतृक गांव में निजी दुश्मनी के कारण उसके पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। गंभीर रूप से घायल ओवरसीयर को सिविल अस्पताल, बठिंडा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं और उन पर हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एडीजीपी (एजीटीएफ) प्रमोद बान ने बताया कि ओवरसीयर सिंह की हत्या के बाद, एजीटीएफ पंजाब ने इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष ऑपरेशन चलाया। पुलिस टीमों ने आरोपियों गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और विनोद कुमार को बरनाला के धनौला से गिरफ्तार किया, जबकि आरोपी गगनदीप सिंह और लवजीत सिंह उर्फ लवी को बठिंडा के टीपीटी कॉलेज, रामपुरा फूल से गिरफ्तार किया गया।