चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर R Nait के शोके दौरान हादसा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मलोट में R Nait के शो के दौरान लोग टेंट पर चढ़ गए, जिसके चलते टेंट गिर गया। इस दौरान राहत यह रही कि जानी नुक्सान से बचाव हो गया।
अब Punjabi Singer R Nait के Show के दौरान हुआ हादसा #Punjabi #Singer #RNait #Show #viralvideos #trendingreels #follow #explorepage #InspiredBy_SantRampalJi #Divorce #encounterindia #TwitterX pic.twitter.com/Qnzu3BLLiK
— Encounter India (@Encounter_India) September 9, 2024
बता दें कि मलोट में किसान मेले के दौरान पंजाबी सिंगर R Nait का अखाड़ा चल रहा था। इस दौरान कुछ व्यक्ति एक साथ टेंट पर चढ़ गए। ज्यादा लोगों के चढ़ने से टेंट गिर गया। इस हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
कार्यक्रम के प्रबंधकों ने टेंट पर चढ़े लोगों से बार-बार नीचे उतरने की अपील भी की थी पर लोगों ने प्रबंधकों की अपील को नजरअंदाज करते हुए टेंट पर चढ़ना जारी रखा। इस कारण अचानक टेंट गिर गया और उस पर बैठे लोग नीचे गिर गए। इस कारण लोगों को मामूली चोटें लगी है।