
चंडीगढ़ः नगर निगम मेयर पद के चुनाव के बाद डिप्टी मेयर का भी ऐलान हो गया है। जिसमें भाजपा की हरप्रीत कौर को मेयर नियुक्त किया गया है। वहीं अब आप-कांग्रेस ने भाजपा को झटका दिया है। चुनावी नतीजों में कांग्रेस के जसबीर बंटी सीनियर डिप्टी मेयर घोषित किए गए। हाल में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई पार्षद गुरबख्श रावत वोटिंग पर बवाल मच गया था।
दरअसल, उनकी घड़ी को लेकर बवाल मचा था। आप पार्टी के पार्षद योगेश ढींगरा ने उनकी घड़ी को लेकर आपत्ति जताई और सवाल किया कि जब सभी की घड़ियां बाहर रखवाई गई हैं, तो इन्होंने क्यों पहनी है रावत ने सफाई देते हुए कहा कि यह एक एनालॉग घड़ी है, स्मार्ट वॉच नहीं है। हालांकि, प्रीसाइडिंग अधिकारी ने उन्हें घड़ी उतारने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्हें बैलेट पेपर सौंपा गया और उन्होंने अपना मतदान किया।