राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को नहीं मिली सफलता
चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रेसिडेंट पद पर आजाद उम्मीदवार अनुराग दलाल ने सभी राजनीति डालो के उम्मीदवार को पछाड़ते हुए बाजी मार ली। इस चुनाव मे दलाल का मुकाबला आम आदमी पार्टी के स्टूडेंट विंग CYSS के प्रिंस चौधरी से देखने को मिला। दलाल को 3434 मत मिले, जबकि प्रिंस को 3129 वोट। 1114 मतों तीसरे स्थान पर ABVP की अमृता मलिक और चौथे NSUI के उम्मीदवार 497 वोटो पर ही सिमट गए।
अनुराग दलाल का परिवार हरियाणा के रोहतक शहर से है। उनके माता पिता टीचर है और भाई डॉक्टर है। वह खुद PHD स्कॉलर हैं। मीडिया से बात करते हुए दलाल ने कहा कि वह स्टूडेंट के हक में खड़े है काउंसिल सबके सहयोग से चलेगी। उन्होंने अभी किसी भी पार्टी को जॉइन करने का संकेत नहीं दिया है। दलाल ने NSUI चंडीगढ़ प्रधान पद छोड़ने वाले सिकंदर भूरा का भी धन्यवाद किया।
इसके इलावा खालसा कॉलेज वूमेन में ब्लेसी चावला प्रधान बनी हैं। महक वाइस प्रेसिडेंट, प्रभजोत कौर महासचिव और खुशी जॉइंट सेक्रेटरी बनी हैं। सेक्टर 26 के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज फॉर वुमन में चारों उम्मीदवार निर्विरोध चुनी गई हैं। पिछले साल भी कॉलेज में इसी पैनल ने जीत हासिल की थी।
पीयू छात्र संघ चुनाव में पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभन सिंह ईटीओ ने भी मतदान किया है। इस संबंधी उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर लिखा है कि आज पंजाब यूनवर्सिटी चंडीगढ़ में स्टूडेंट काउंसिल के चुनाव में बतौर पीएचडी स्टूडेंट अपने फर्ज निभाते हुए वोट का इस्तेमाल किया है ।