
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर पर चुनाव आयोग ने दबिश दी है। दरअसल, आप पार्टी ने वीरवार को कहा कि चुनाव आयोग की एक टीम तलाशी के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान मान के दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस आवास पर पहुंची। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ‘पंजाब सरकार’ के स्टिकर वाली एक गाड़ी पकड़ी थी। गाड़ी में कैश, शराब और आम आदमी पार्टी (आप) के पर्चे भी मिले हैं।
इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पंजाब के नंबर प्लेट वाली गाड़ी को नई दिल्ली जिले में उड़न दस्ते ने पकड़ा। पंजाब सरकार ने उन दावों को खारिज कर दिया कि दिल्ली में पकड़ी गई कार उसकी है। ‘आप’ ने भी एक बयान जारी कर कहा कि कार जब्त करना पूर्व ‘प्रायोजित’ है।
दिल्ली पुलिस ने कहा था कि अधिकारियों ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और तिलक मार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि (कार की तलाशी लेने पर) हमें गाड़ी के अंदर नकदी, शराब की कई बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे मिले हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा कि मामला ‘पूरी तरह से फर्जी और हास्यास्पद’ है।