चंड़ीगढ़ः बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का खूब ट्रेंड है। कई खिलाड़ियों पर सहित देश के बहादुर सैन्य अधिकारियों पर फिल्में बन चुकी हैं। इनमें जैसे एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, भाग मिल्खा भाग, चंदू चैंपियन और सैम बहादुर जैसी कई बायोपिक फिल्में हैं। ऐसे में अब एक और क्रिकेट खिलाड़ी की बायोपिक फिल्म बनने की चर्चा हो रही है। वो कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह हैं। दरअसल, हरभजन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके चर्चा में आ गए।
इसके बाद तो मानों जैसे ही ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ भारत मैच होता तो उस मैच में हरभजन सिंह का प्रदर्शन और भी बढ़िया हो जाता है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने हरभजन सिहं को टर्बनेटर नाम दिया। क्योंकि वह सिख हैं और पग बांधते हैं। वहीं टर्मनेट का मतलब होता है तहस नहस कर देने वाला। इन दोनों शब्दों को जोड़कर हरभजन सिंह को टर्बनेटर नाम मिला। अब बॉलीवुड में पूर्व भारतीय क्रिकेटर व आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह की बायोपिक बनने जा रही है। ऐसा हम नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी यह पोस्ट कह रही है। इसमें हरभजन सिंह और विक्की कौशल की फोटो के साथ एक कोट लिखा हुआ।
यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में हरभजन सिंह ने बायोपिक में अपने किरदार के लिए विक्की कौशल को मॉडल च्वाइस बताया है। इस वायरल पोस्ट में हरभजन सिंह ने कहा है कि ‘मुझे लगता है कि विक्की कौशल मेरी बायोपिक के लिए आदर्श विकल्प होंगे। वह और मैं दोनों एक ही जिले से हैं और एक ही भाषा बोलते हैं। मैं उनसे जरूर बात करूंगा। इस पोस्ट के हवाले से तो यहीं लग रहा है कि हरभजन सिंह की बायोपिक पर बॉलीवुड में काम जरूर हो रहा है। पोस्ट में हरभजन सिंह के बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल से बात करने का जिक्र करना खुद इसकी पुष्टि करता है।
बता दें कि क्रिकेटर हरभजन सिंह व बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल पंजाब के दोआबा क्षेत्र के मूल निवासी हैं। हरभजन सिंह जिला जालंधर तो विक्की कौशल जिला होशियारपुर के रहने वाले हैं। जिससे हरभजन सिंह को लगता है कि विक्की कौशल उनके किरदार से इसलिए न्याय कर पाएंगे कि उन दोनों की भाषा पंजाबी है और लहजा भी वही है, जिससे फिल्म में हू-ब-हू उनकी जिंदगी को सिल्वर स्क्रीन पर बाखूबी उतारा जा सकता है। अब इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि अमर उजाला नहीं करता है।
हरभजन सिंह ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से की थी। टेस्ट मैच में डेब्यू करने के बाद से हरभजन सिंह कई शानदार टेस्ट जीत का हिस्सा रहे। हरभजन सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 103 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 417 विकेट लिए हैं। वह 400 विकेट लेने वाले पहले भारतीय ऑफ स्पिनर हैं। हरभजन सिंह ने टेस्ट में 5 बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हैं औक 25 बार एक पारी में 5 विकेट चटकाएं हैं।