बिजनेसः सेंसेक्स मंगलवार को 67 अंक की तेजी के साथ 81,575 के स्तर पर खुला। निफ्टी में भी 30 अंक की तेजी है, ये 24,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जिसके बाद मार्केट में अभी तक कोई भी बढ़ मूव नहीं देखने मिला।
कारोबार निमन स्तर पर है। न ज्यादा गिरावट देखी जा रही है ना ही तेजी। आईटी सेक्टर में तेजी देखी जा ही है जिसमें 200 प्लस अंकों की बढ़त दर्ज की गई है। कल से विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड, वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड और साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल यानी 11 दिसंबर को ओपन होगा।