
बिजनेसः बाजार में दूसरे दिन भी कुछ खास मूव नहीं देखने को मिला। मामूली तेजी के साख बाजार जरूर खुला, लेकिन काफी देर 50 से 100 अंक के उतार चढ़ाव पर कारोबार करता रहा। जिसके बाद मार्केट में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स में 150 अंक की गिरावट के साथ सेंसेक्स 76,827 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की गिरावट देखी गई। जो 23,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज ऑटो, IT और FMCG शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। वहीं बैंकिंग और मेटल शेयर्स पर दबाव देखने को मिल रही है। एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.13% और कोरिया के कोस्पी में 0.19% की देखने को मिल रही है। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.17% ऊपर कारोबार कर रहा है।
कल से ओपन होगा डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO
डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO कल यानी 22 जनवरी को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 24 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। 29 जनवरी को कंपनी के BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹220.50 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें 75 लाख नए शेयर जारी होंगे।