
बिजनेसः घरेलू शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर खुले। शेयर बाजार सूचकांकों ने कारोबार सत्र की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, लेकिन दलाल स्ट्रीट पर उतार-चढ़ाव की वजह से इसमें उठापटक देखी गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 102.66 अंक बढ़कर 74,204.98 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 23.60 अंक बढ़कर 22,521.50 अंक पर आ गया। करीब 1594 शेयरों में तेजी, 693 शेयरों में गिरावट और 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। जबकि इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस और ट्रेंट में गिरावट दिख रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के असर और उनके आर्थिक नतीजों को लेकर बढ़ती वैश्विक अनिश्चितता के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार सूचकांक सपाट बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 12.85 अंक या 0.02 फीसद की गिरावट के साथ 74,102.32 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 37.60 अंक या 0.17 फीसद बढ़कर 22,497.90 पर बंद हुआ।