
बिजनेसः बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है। उम्मीदवार जो भी बैंक की नौकरी पाने की सोच रहे हैं, उनके लिए एक अच्छा अवसर है। इसके लिए इंडियन बैंक ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (INDRSETI) के तहत असिस्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।
उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो कोई भी यहां काम करने की इच्छा रखते हैं, तो वे 3 मार्च 2025 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन बैंक के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से BSW/B.A/B.Com की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर का नॉलेज होना आवश्यक है। साथ ही ऑफिस असिस्टेंट के रूप में कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए। इसके अलावा लोकल लैंग्वेज (बोलने और लिखने में) एफिशिएंसी होनी चाहिए।