नई दिल्ली। वरुण धवन के ड्राइवर मनोज साहू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे एक्टर के साथ महबूब स्टूडियो आए हुए थे, जहां उन्हें हार्ट अटैक आया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचकर मनोज को एक और दौरा पड़ा और उनकी जान चली गई। मनोज साहू पिछले 15 सालों से एक्टर की गाड़ी चला रहे थे।
मनोज सुबह वरुण को लेकर महबूब स्टूडियो गए थे जहां वरुण को कुछ ऐड शूट करने थे। मनोज को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। वरुण और बाकी क्रू उन्हें पास के अस्पताल ले गए। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर अजय पांडे ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। मनोज की मौत से वरुण धवन काफी दुखी हैं।
वरुण धवन ने हाल ही में राज मेहता द्वारा निर्देशित जुग जुग जियो के रूस शेड्यूल की शूटिंग को खत्म किया है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड़ किरदार निभा रहे हैं। वरुण धवन आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘कुली नंबर 1’ फिल्म में सारा अली खान के साथ नजर आए थे।