भोपाल। मध्य प्रदेश में आज उधमपुर एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बन गई। ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई। एक बोगी पूरी तरह जल गई है। ये बोगियां वातानुकूलित थे। आसपास की कुछ और बोगियों को आग में क्षति हुई है। आग बुझाने के लिए ट्रेन को मुरैना के पास हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया था। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि कई यात्रियों का सामान जल गया। शाम करीब पांच बजे के बाद इसे ग्वालियर के लिए रवाना किया गया जहां क्षतिग्रस्त डिब्बों को बदलने के लिए डिब्बों को तैयार कर दिया गया था।
बताया जाता है कि उधमपुर से दुर्ग जा रही उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20848 में शुक्रवार दोपहर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रेन को हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास रोका गया था। आग बुझाने के लिए मुरैना और आसपास के क्षेत्र की दमकलों को बुलाया गया था। जीआरपी और जिला पुलिस के जवान भी वहां पहुंच गए थे। उन्होंने बर्निंग ट्रेन के रुकने पर ग्रामीणों और यात्रियों की भीड़ को आग में जल रही बोगियों से दूर हटाया।
बर्निंग ट्रेन के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रुकने पर ट्रेन में अफरा-तफरा मच गई। ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गए। इस दौरान वहां मौजूद लोग जलती हुई ट्रेन का वीडियो बनाने लगे। वहीं ट्रेन से यात्रा कर रहे रहे यात्री खुद को सुरक्षित देख राहत की सांस ले रहे थे। आग बुझाने के लिए मुरैना और मध्य प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों की दमकलों सहित धौलपुर से भी दमकलें बुलाई गईं। करीब एक दर्जन दमकलों ने बर्निंग ट्रेन की आग पर काबू पाया गया।
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना को लेकर ट्वीट किया है। शिवराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दुर्ग-ऊधमपुर ट्रेन के दो एसी कोच में मुरैना-धौलपुर के पास आग लगने की खबर है। राहत की बात है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने इसके आगे लिखा है कि मौके पर रेलवे की टीम के साथ प्रदेश के फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी पहुंच रही है। स्थिति पर हमारी लगातार नजर है।