लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रविवार को एक व्यक्ति के ट्विटर अकाउंट से बम से उड़ाने की दी गई. इस कथित धमकी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया, ‘यह मामला तब सामने आया जब हमें UP-112 (पुलिस हेल्पलाइन) से इसकी सूचना मिली। किसी ने ट्विटर पर शरारत की है।’
ट्विटर पर धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम पूछे जाने पर प्रमोद तिवारी ने आशंका जताई कि संभव है कि धोखाधड़ी और गलत नाम का इस्तेमाल करके बनाए गए ट्विटर अकाउंट से धमकी दी गई हो, इसलिए जब तक जांच नहीं हो जाती और शरारत करने वाले का असली नाम पता नहीं चल जाता, तब तक किसी का नाम लेना ठीक नहीं है. पुलिस ने इस संबंध में ट्विटर से जानकारी मांगी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर पहले भी कई बार धमकी के साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट किए जा चुके हैं। जिस पर पुलिस ने मुकदमे दर्ज करने के साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा है।