
नई दिल्ली: OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन में एक बार फिर बलास्ट की खबर सामने आई है। एक यूजर ने फोन के ब्लास्ट होने के दावे के साथ-साथ जले हुए फोन और खुद के जांघ की भी तस्वीर शेयर की है। Twitter पर एक यूजर @suhitrulz ने दावा किया है कि OnePlus Nord 2 5G ब्लास्ट हो गया है, जिसकी वजह से यूजर बुरी तरह से जल गया है। सुहित शर्मा ने अपनी ट्वीट में जले हुए फोन की पिक्चर भी अपलोड की देखने से OnePlus Nord 2 ही मालूम पड़ रहा है। इसके साथ ही शर्मा ने डिवाइस के यूजर के जले हुए कपड़े और घाव की भी पिक्चर अपलोड की है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये फोन के ब्लास्ट होने की वजह से हुए हैं।
अभी वनप्लस की तरफ से इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने Sharma से DM में बात करने के लिए कहा, जिसके बाद इन्होंने ट्विटर थ्रेड पर बताया कि वनप्लस इनके टच में है और कंपनी की R&D टीम मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि सितम्बर 2021 में केरल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जिमी जोस ने ट्विटर पर बताया कि उनके OnePlus Nord 2 5G का बंडल्ड चार्जर अचानक फट गया। वनप्लस ने इन्हें कस्टमर केयर सेंटर जाने के लिए कहा, जहां इन्हें बताया गया कि यह घटना वोल्टेज में उतार-चढ़ाव के कारण हुई है। अगस्त के शुरू में अंकुर शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने अपनी पत्नी के OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने की बात बताई थी। इन्होंने साथ में एक्सप्लोड हुए फोन की पिक्चर भी अपलोड की थी। कंपनी ने अपनी आंतरिक जांच के बाद बताया कि डिवाइस को नुकसान “बाहरी कारकों से जुड़ी एक अलग घटना के कारण हुआ, न कि किसी विनिर्माण या उत्पाद के मुद्दे के कारण”।