नई दिल्ली। बिग बॉस 15 में वीकेंड का वार में एपिसोड सलमान खान कंटेस्टेंट्स के क्लास लगाने के अलावा काफी मस्ती भी करते रहते हैं। उनके इस शो में बॉलीवुड के बहुत से सितारे मेहमान के तौर पर हिस्सा लेते हैं। रविवार के एपिसोड में इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी और सिंगर कनिका कपूर नजर आने वाली हैं। शो में पहुंचकर इन दोनों सितारों ने सलमान खान के साथ काफी मस्ती की है।
कलर्स टीवी ने बिग बॉस 15 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो प्रोमो में सलमान खान, सनी लियोनी और कनिका कपूर के साथ काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो प्रोमो में सनी लियोनी और कनिका कपूर सलमान खान के साथ सुपरहिट गाने ‘धड़के दिल बार-बार’ पर डांस करते हुईं नजर आईं। इसके साथ ही सलमान खान सनी लियोनी पर अपनी फिल्म दबंग के डायलॉग को मारते दिखे।
वीडियो प्रोमो में सलमान खान सनी लियोनी को बॉल देते हुए कहते हैं, ‘ये बॉल तुम्हें प्यार से दे रहे हैं रख लो, वरना थप्पड़ मार कर भी दे सकते हैं।’ सलमान खान की यह बात सुनने के बाद सनी लियोनी कहती हैं, ‘थप्पड़ मत मारो।’ अभिनेत्री की यह बात सुनने के बाद सलमान खान तेज से हंसने लगते हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस 15 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है।
शो के दर्शक वीडियो प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सनी लियोनी और कनिका कपूर के अलावा बिग बॉस 15 के सेट पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा नजर आएंगे। बिग बॉस 15 के सेट पर गोविंदा ने शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के साथ काफी मस्ती की। वहीं वेबसाइट द खबरी के मुताबिक इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले में राखी सावंत के पति रितेश शामिल हैं। रखी और रितेश के रिश्ते वैसे भी कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे थे। दोनों की हर बात पर नोंक-झोंक होती थी, अब रितेश के बाहर जाने से राखी सावंत खुलकर अपनी गेम दिखा सकती हैं।
हाल के एपिसोड में दिखाया कि राखी रितेश से कहतीं हैं कि तुम मुझसे भागते क्यों हो? मैं जितनी तुम्हारे लिए प्रोजेसिव हूं, तुम मुझे भाव नहीं देते। वैसे तो दुनिया के सामने राखी शादी के 2 साल बाद रितेश को लेकर आईं हैं। शो के बोस्ट सलमान खान को भी यकीन नहीं आया कि रितेश ही वो एनआरआई हैं जिन्होंने राखी से शादी की है। वैसे यकीन तो किसी को भी नहीं था पर लोग तब हैरान रह गए जब रितेश के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हुए।