चंडीगढ़। पंजाब में पेट्रोल और डीजल के दामों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। 10 नवंबर यानी आज राज्य में पेट्रोल की कीमत 95.30 रुपये प्रति लीटर है वहीं डीजल का दाम 86.53 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में भी ईंधन के दामों में कमी आई है। बुधवार को यहां पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई कमी से लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें केंद्र के ईंधन पर उत्पाद शुल्क हटाने के कुछ दिनों बाद पंजाब में कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल मूल्य वर्धित कर (वैट) कम कर दिया था जिससे इनकी कीमतों में क्रमश: 10 रुपये प्रति लीटर और पांच रुपये प्रति लीटर तक की कमी हुई। पेट्रोल और डीजल की नई दरें 7 नवंबर आधी रात से लागू हुईं।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यह घोषणा की थी। चन्नी ने कहा था, ‘हम आधी रात से पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर तक की कमी कर रहे हैं।’ पंजाब में 2 दिन पहले तक पेट्रोल 106.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राज्य सरकार से ईंधन पर कर कम करने की मांग कर रहे थे।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि सहित देश के विभिन्न शहरों में बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 109.98 रुपये प्रति लीटर और 94.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई हैं। वहीं कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 104.67 रुपये प्रति लीटर और 89.79 रुपये प्रति लीटर है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर है।
बेंगलुरु में, पेट्रोल 100.58 प्रति लीटर और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। उधर हैदराबाद में एक लीटर पेट्रोल फिलहाल 108.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.62 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर उपलब्ध है। स्थानीय करों और परिवहन की लागत के आधार पर कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं।