बठिंडाः रेलवे स्टेशन के पास मुलतानिया पुल के नजदीक मालगाड़ी के डिब्बे में आगल लगने की घटना सामने आई है। जहां तेल की भरी मालगाड़ी से तेल लीक होने से डिब्बे में आग लग गई। देखते ही देखते 4 अन्य डिब्बों में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही कर्मियों और लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी हरियाणा के हिसार से तेल भरकर आ रही थी, लेकिन जब यह मालगाड़ी बठिंडा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो एक डिब्बे में आग लगी गई। जिसके बाद देखते ही देखते कुल 5 डिब्बों में आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
तेल से भरी मालगाड़ी में आग लगने के मामले में कैनाल थाने के SHO ने बताया कि कल रात बठिंडा के पटियाला फाटक पर रिफाइनरी से आई तेल से भरी मालगाड़ी के डिब्बों में अचानक आग लग गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मालगाड़ी जम्मू जानी थी, इस दौरान अचानक गाड़ी में ऑयल टैंक के डिब्बे से तेल लीक हो रहा था। जिसके कारण स्पार्किंग हुई और आग लग गई। थाना प्रभारी ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई माली का कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं घटना को लेकर रेलवे विभाग मामले की जांच कर रहा है।