
अमृतसर: अमेरिका अवैध रूप से घुसे लोगों को वापस भेजने का सिलसिला जारी रखे हुए है। 16 फरवरी को अमेरिका द्वारा निकाले गए भारतीयों को लेकर दूसरा विमान सुबह-सुबह अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। जिसमें गुरदासपुर जिले के श्री हरगोबिंदपुर साहिब हलके के पास भेट पट्टन गांव का गुरमेल सिंह भी शामिल था। जिसे लेने के लिए उसके परिवार के सदस्य और दोस्त भी पहुंचे। डिपोर्ट होने से गुरमेल सिंह घबराया और परेशान था। जिसके चलते मौसी उसे अपने साथ ले गई।
गुरमेल सिंह के पिता ने बताया कि उन्होंने 2 साल पहले अमन नामक एजेंट गांव चालग, जिला होशियारपुर के जरिए बेटे को 31 लाख मे अमेरिका भेजा था। गुरमेल सिंह के पिता अजैब सिंह फौजी का ढाबा नामक छोटा सा व्यवसाय करते है। उन्होंने पंजाब सरकार और प्रशासन से मांग की है कि एजेंट के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पैसे वापिस दिलाये जाए। ताकि गुरमेल सिंह कोई कारोबार शुरू कर सके।