
अमृतसरः मुस्ताफाद इलाके में गंदे नाले से शव बरामद हुआ है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि शव महिला का है या किसी व्यक्ति का है। बताया जा रहा है कि यह शव रेलवे लाइन के पास गंदे नाले के नीचे पड़ा हुआ था। जिसके बाद लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई । वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि यह एरिया रेलवे विभाग का है और उन्होंने जीआरपी पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। इलाके में शव बरामद होने से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
इलाका निवासियों का कहना है कि गंदे नाले से गुजरते से एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। उन्होंने बताया कि यहां पर आए दिन युवा नशा करते हैं और कभी-कभी नशे का इंजेक्शन लगाकर उनकी जान भी चली जाती है। उन्होंने कहा कि कई बार प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने को लेकर अपील की गई है लेकिन पुलिस इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिसके चलते आज गंदे नाले में शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मौके पर पहुंचे पुली चौकी विजय नगर के अधिकारी गुरजीत सिंह ने कहा कि हमें शव बरामद होने की सूचना मिली थी, लेकिन यह इलाका रेलवे विभाग के अंतर्गत आता है। जिसके आधार पर हमने रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दे दी है, वे मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह शव महिला का है या पुरुष का, यह तो रेलवे विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं।