आनंदपुर साहिबः शहर में अगंमपुर के पास एक टिप्पर की ब्रेक ना लगने के कारण यह टिप्पर पहले एक गाड़ी से टकराकर एक टरक्क से जा टकराया। इस हादसे में किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान होने की खबर प्राप्त नहीं हुई है हालांकि इस हादसे में बौलेरो गाड़ी बुरी तरह से टूट गई, गनीमत यह रही की इस गाड़ी में सवार लोगों को कोई नुक्सान नहीं हुआ। इस हादसे में रेलवे का काफी नुक्सान हुआ है। इस लाईन पर आने वाली सभी ट्रेने बुरी तरह प्रभावित हुई है।
इस हादसे से रेलवे क्रासिंग फाटक के पास हादसा होने के चलते रेलवे फाटक ओर इलेक्ट्रिक लाईन का काफी नुक्सान हो गया जिसके चलते हिमाचल ओर नंगल से चलकर दिल्ली ओर अंबाला जाने वाली गाड़ियां प्रभावित हुई है। यहां पहुंचे रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि इस लाईन को सुचारू ढंग से चलाने में तकरीबन 4 से 5 घंटे लग जाएंगे।
पुलिस प्रशासन, रेलवे पुलिस प्रशासन और रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद थे।इस हादसे में नुकासाने गए वाहनों को वहीं से निकालने की कोशिश की जा रही है। जिसके बाद
बिजली लाइन की मुरम्मत कर रेलवे आवाजाई को सुचारू ढंग से चलाया जा सके।