अबोहर : गाड़ियों में आग लगने की खबरें लगातार सामने आ रही है। कई बार गाड़ियों में आग लगने से जानी नुकसान भी हो जाता है और कई बार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो जाती है। ऐसा ही मामला अबोहर से सामने आया है। जहां एक कार में आग लगी गई। देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार निवासी हरियाणा ने बताया कि वह अपनी ऑल्टो कार को सही करवाने के लिए अबेाहर के सीतो रोड स्थित एक वर्कशॉप पर लाया था। जानकारी के अनुसार जैसे ही मैकेनिक ने कार का एक नट खोला तो अचानक कार में आग लग गई। जिसके बाद आग की लपटें उठने लगी और आसपास के दुकानदार वहां से भाग गए। हादसे की सूचना
दमकल विभाग और 112 हेल्पलाइन पर दी, सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस आगजनी में श्रवण कुमार का लाखों का नुकसान हुआ है।