
जालंधर (वरुण)। थाना बारादरी की पुलिस ने वाहनों से बैटरी चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी की पहचान रितिक पुत्र राजीव वासी जनता कॉलोनी मसूदा के तौर पर बताई जा रही है। थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उत्तर पी वाहनों से बैठना चुराकर बशीरपुरा फाटक के नजदीक बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को 11 बैटरियों सहित काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के ऊपर आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
