मुंबई। गुरु रंधावा संग ‘डांस मेरी रानी’ गाने को लेकर चर्चा बटोर रहीं नोरा फतेही ने रेड गाउन में हद बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में ऐसा हार्ड हिटिंग कैप्शन लिखा है, जो चर्चा में है। नोरा फतेही इस वक्त गुरु रंधावा के गाने ‘डांस मेरी रानी’ को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। इस गाने में नोरा फतेही के ‘जलपरी’ लुक ने जहां सभी को दिवाना बना दिया, वहीं उनकी कड़ी मेहनत की भी सभी ने तारीफ की। नोरा सोशल मीडिया पर अकसर ही अपने ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
कुछ दिनों पहले उनकी गुरु रंधावा संग कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिन्हें देख कयास लगाए जाने लगे कि नोरा और गुरु एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पर असल में दोनों ‘डांस मेरी रानी’ गाने की शूटिंग कर रहे थे।
अब नोरा फतेही ने अपनी कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर कर कुछ ऐसा लिखा है, जिसकी सब तारीफ कर रहे हैं। नोरा फतेही ने रेड कलर के थाई-हाई स्लिट गाउन में अपनी बेहद हसीन तस्वीरें शेयर की हैं। लेकिन कैप्शन एकदम हार्ड हिटिंग दिया है। नोरा फतेही ने लिखा है, ‘और जो गंदगी उन्होंने मेरे नाम पर फेंकी, वह मिट्टी में बदल गई और मैंने उसे बड़ा कर दिया।’
नोरा फतेही की इन तस्वीरों और पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। किसी ने उन्हें ‘स्टनर’ कहा तो किसी ने ‘ब्यूटीफुल’। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 13 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
वहीं बात करें नोरा और गुरु रंधावा के गाने ‘डांस मेरी रानी’ की तो हाल ही इस गाने के शूट से नोरा फतेही का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें क्रू मेंबर्स उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाते दिखे थे। चूंकि नोरा ने जलपरी वाला कॉस्ट्यूम पहना हुआ था और वह खुद से नहीं हिल सकती थीं, इसलिए उन्हें घंटों तक शूट पर ऐसे ही रहना पड़ता और स्ट्रेचर पर ले जाया जाता।